
सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- भूपेश बघेल सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के प्राचीन खेलों को बढ़ावा देने पंचायत एवं जिला स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रकार के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें हर उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं जो इस प्रतियोगिता को और रोचक बना रहा है।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत देमार में राजीव मितान क्लब के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम महापौर विजय देवांगन ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा नेता आनंद पवार, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री संतोष सिन्हा, जोन कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश साहू उपस्थित रहे। अतिथियों ने गिल्ली डंडा एवं भंवरा चलाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जिन्होंने छत्तीसगढ़ को एक अलग पहचान देने की मुहिम छेड़ी, आज इसी कड़ी में धमतरी जिला सहित पूरे प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। हमारे मुखिया के द्वारा सरकार बनने के प्रथम दिन से ही किसानों एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है संस्कृति के क्षेत्र में तीजा पर्व का आयोजन हो या खेल क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से हमारे पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, भंवरा जैसे विलुप्त होते खेलों को एक नया मंच प्रदान किया जाना हो।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर विजय देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को भी तवज्जो देने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए किए गए इस आयोजन से ग्रामीण अंचलों का खेल अब गांवों से निकलकर शहरों तक पहुंचेगा। इसके बाद जोन स्तर, फिर विकासखंड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित युवा नेता आनंद पवार ने उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की।
श्री पवार ने आगे कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर युवा शक्ति को संगठित किया आज युवाओं के द्वारा छत्तीसगढ़िया खेल के इस महाकुंभ का नेतृत्व किया जा रहा है जो गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं, प्रतिभागियों समेत बढ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।