Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
छत्तीसगढ़; धमतरी: शरद पूर्णिमा और ईद मिलादुन्नबी का एक ही चांद ईश्वरीय संयोग: आनंद पवार। इकबाल के राम रस की अमृत धारा से खीर और सेवई की बढ़ी मिठास… – vishvasamachar

छत्तीसगढ़; धमतरी: शरद पूर्णिमा और ईद मिलादुन्नबी का एक ही चांद ईश्वरीय संयोग: आनंद पवार। इकबाल के राम रस की अमृत धारा से खीर और सेवई की बढ़ी मिठास…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- राजीव युवा मितान क्लब रांवा द्वारा पुराना बाजार चौक रांवा में शरद पूर्णिमा के अवसर पर माँ महामाया जगराता का आयोजन किया गया जिसमें राजिम के इक़बाल खान एंड ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी। इस आयोजन में युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दी। 

सरपंच गोपालन पटेल, कांग्रेस सचिव दयाराम साहू, एनएसयूआई प्रदेश सचिव गौतम वाधवानी एवं जि.प. सदस्य मानिक साहू ने अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव युवा मितान क्लब की जिला समन्वयक वातन्जलि गोस्वामी, युकां विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, कांग्रेस आई टी सेल जिला अध्यक्ष तुषार जैस, उपसरपंच जीवराज गंजीर, आकाश सिन्हा, पी.आर. सोनबेर, चिरोंजी सिन्हा ने अपनी उपस्थिति दी।

युवा नेता आनंद पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज शरद पूर्णिमा और ईद मिलादुन्नबी का ईश्वरीय संयोग हमें इस बात को याद दिलाता है कि हमारी मान्यताओं और पूजा पद्धति में भले ही अंतर हो लेकिन सारी प्रार्थनाओं और दुआओं को अंत मे परम् सत्ता तक ही पहुँचना है जिसनें हम सब को एक जैसा बनाया है ये ठीक उसी तरह है जैसे किसी स्थान पर जाने के कई रास्ते और साधन उपयोग किये जा सकते है लेकिन अंत मे सभी को उसी गंतव्य तक पहुँचना है। 

इस कार्यक्रम की प्रस्तुति देने आए भाई इक़बाल खान इस बात के प्रत्यक्ष उदाहरण है कि सबसे अधिक बल आस्था में होता है और ईश्वर अलग अलग रूप में हमसे साक्षात्कार करते है यदि हम उन रूपों के अंतर के कारण एक दूसरे से घृणा या द्वेष रखें तो यह उनका अपमान होगा और इससे समाज में निहित प्रेम और सद्भाव कम होगा इसलिए हम सबकी ये ज़िम्मेदारी बनती है कि हम आपस में मिलजुलकर रहें और आपस में समरसता बनाए रखे।

हम एक ऐसे स्थान पर खड़े है जहाँ शक्ति के गुणगान के लिए एक मुस्लिम व्यक्ति अपने सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार की शाम को उपस्थित हुआ है एक ऐसे गाँव में जिसकी पहचान यहाँ के विख्यात गुरुद्वारे के कारण है और पास ही मनखे-मनखे एक समान का संदेश देने वाले बाबा गुरु घासीदास की प्रतिष्ठा का प्रतीक जैतखाम भी स्थापित है। हमें शरद पूर्णिमा के इस चंद्रमा की तरह होना चाहिए जो अपनी शीतलता प्रदान करने में किसी भी प्रकार का भेद नही करता।

इस कार्यक्रम में जागृत साहू, टेकराम सिन्हा, पोखन सिन्हा, सुनील साहू(आमदी), डॉ. पुनित सिन्हा, केश कुमार सेन(प्रचार्य, रावा), दुर्वाशा साहू (पुलिस), धर्मराज साहू (शिक्षक, आमदी), धर्मेन्द्र केशरवानी, सेवक सिन्हा, कुबेर साहू, सिताराम गजेन्द्र, धनेशवर साहू, त्रिलोकी साहू, दानी राम सिन्हा, टिकेन्द्र सिन्हा (गप्पू), गिरवर साहू, टोकेश्वर साहू, केशव ध्रुव, नमन साहू, गगन साहू, नीरज साहू, गोविंदा, लोकेश्वर सिन्हा, दिपक साहू (इंजी), कौशल पटेल, रमाकांत पटेल, टेमन कुमार, आसकरण पटेल, सोहन सिन्हा, संजय कुमार, भुपेश कुमार, पंकज पटेल, रुपराम साहू, हेमकरण विश्वकर्मा, रोमलाल साहू, योगराज सिन्हा,

मोनिका निर्मलकर, राधिका साहू, अनिता ध्रुव, हेमलता पटेल, पुष्पा साहू, गेश्वरी साहू, शैलेन्द्री साहू, पूर्णिमा पटेल, तामेश साहू, छुट्टन, भोला, पप्पू, डिक्कु, सौरभ, मोतिराम महेश, ठाकुर राम, मुकुंद, तरुण, रोहन, राहूल, गंगाराम ध्रुव, महेश्वर वेदप्रकाश साहू, जयप्रकाश सिन्हा, दिपक विश्वकर्मा, धनेन्द्र, देवा हिमांशु सिन्हा, रुपेश, सुमन, जयप्रकाश (कनेरी ) राजीव युवा मितान क्लब रांवा के अध्यक्ष अजय सिन्हा कोषाध्यक्ष हेमंत सिन्हा सचिव देव साहू उपाध्यक्ष निर्मला साहू सह सचिव प्रदीप साहू ने अपनी विशेष उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88