Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
अगले तीन-चार दिन राहत नहीं, मौसम विभाग का इन राज्यों के लिए अलर्ट; बिहार के लिए खास चेतावनी… – vishvasamachar

अगले तीन-चार दिन राहत नहीं, मौसम विभाग का इन राज्यों के लिए अलर्ट; बिहार के लिए खास चेतावनी…

मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के लिए अनुमान जाहिर किया है। इसमें कई प्रदेशों के लिए चेतावनी जारी की गई है।

आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भारी बारिश होने का अनुमान है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बिहार और झारखंड में भी मौसम के हालात ठीक नहीं है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यहां पर छह अगस्त तक 10 अलग-अलग जिलों में बरसात की चेतावनी दी गई है। बिहार के लिए अगले 36 घंटे बेहद अहम हैं। यहां पर भारी बारिश और गरज-चमक के लिए वॉर्निंग जारी की गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग बिहार के नौ जिलों के लिए अगले 36 घंटे के दौरान आंधी और आकाशीय बिजली गिरने तथा अत्यधिक भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया।

इसने अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा जैसे जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया। आईएमडी ने बुलेटिन में कहा कि अगले दो-तीन दिन में औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मुंगेर, नवादा और रोहतास जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मेघ गर्जन/आकाशीय बिजली के साथ अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।

बुलेटिन में कहा गया है कि कटिहार, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों में कुछ स्थानों पर अगले चार-पांच दिन में भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

रेड अलर्ट का मतलब है ‘कदम उठाएं’, ‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब है ‘सतर्क रहें’, ‘येलो अलर्ट’ का मतलब ‘निगरानी बनाए रखें और जानकारी हासिल करते रहें’ और ‘ग्रीन अलर्ट’ का मतलब है ‘कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं।’ राज्य सरकार ने लोगों से मौसम से संबंधित जानकारी पर नजर बनाए रखने को कहा है।

महाराष्ट्र के लिए भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक पालघर, नासिक, धुले, नांदुर्बार, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग में अगले तीन-चार घंटों में मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं, गुजरात में भी बारिश ने अपना असर दिखाया है, जहां वलसाड के वापी में रात की बरसात के चलते कई हिस्सों में पानी भर गया है।

वहीं, मध्य प्रदेश में भी स्थानीय मौसम केंद्र ने भोपाल, दमोह, आगर-मालवा, डिंडोरी, इंदौर, खरगोन, मैहर, पांढुर्ना, राजगढ़, रतलाम, सतना, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है।

राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने शनिवार को भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188