Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
मकर राशिफल 30 मई : पास्ट को लेकर बात न की जाए तो अच्छा है, वर्तमान में जिएं… – vishvasamachar

मकर राशिफल 30 मई : पास्ट को लेकर बात न की जाए तो अच्छा है, वर्तमान में जिएं…

प्रियंका प्रसाद (ज्योतिष सलाहकार):

आज रोमांस के मामले में आप कहीं बाहर जाने का और अच्छे पल गुजारने के बारे में सोच सकते हैं।

यहां आप क्वालिटी टाइम बिताएं और भविष्य को लेकर सपने संजोए।  प्रोफेशनल लाइफ में आप अपनी योग्यता साबित करेंगे। पैसों का चतुराईपूर्वक इस्तेमाल करें। 

लवलाइफ में अगर कोई परेशानी है, तो साफ तरीके से बात करने पर सुलझ जाएगी। ऑ्फिस में कुछ नया करने और जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार रहें। अपने बाकी सहकर्मियों से आगे निकल जाएं। 

मकर प्रेम राशिफल आज 
आज आपकी लवलाइफ अच्छी है, कोई भी ऐसी बात न करें,जिससे आपके पार्टनर का मूड खराब हो।  पुरानी मामले और पास्ट को लेकर बात न की जाए तो अच्छा है, वर्तमान में जिएं। शब्दों को लेकर सावधान रहें।

कुछ सिंगल जातकों को किसी सहकर्मी या सहपाठी से भी प्यार हो सकता है। लवलाइफ में ईगो की जगह नहीं। अपने लव रिलेसनशिप को अगले लेवल पर ले जाने पर भी विचार कर सकते हैं।

घूमने की प्लानिंग करें, जहां आप एक साथ अधिक समय बिताएंगे। विवाहित मकर राशि वालों को ध्यान रखना चाहिए कि कोई तीसरा व्यक्ति  आपकी लाइफ में न आए।
 
मकर करियर राशिफल आज 
कोई भी बड़ी व्यावसायिक अड़चन कार्यालय जीवन पर असर नहीं डालेगी। आप मैनेजमेंट की गुड बुक्स में हो सकते हैं

मकर धन राशिफल आज 
आज पैसों को लेकर समृद्धि रहेगी और आप सभी लोन चुका देंगे। इनकम बढ़ने की उम्मीद आप कर सकते हैं, और पिछला निवेश भी आपके लिए धन लाएगा।

आज स्मार्ट मनी मैनेजमेंट और फैसले आपको आगे ले जाएंगे। किसी रिश्तेदार को बड़ी रकम उधार देने से बचें क्योंकि आपको इसे वापस पाने में परेशानी हो सकती है। 
 
मकर स्वास्थ्य राशिफल आज 
आज आप छोटी-मोटी बीमारियों, जैसे वायरल बुखार, खांसी से संबंधित समस्याएं और हाई बीपी भी हो सकता है।, लाइफ में तनाव न लें, क्योंकि इससे आपके पर्सनल लाइफ पर नेगेटिव असर हो सकता है।

गले की दिक्कत के लिए आप गरारे भी कर सकते हैं क्योंकि इससे आपके गले की खराश कम होने में मदद मिल सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *