Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
29 अप्रैल को इन मूलांक वालों को होगा धन-लाभ… – vishvasamachar

29 अप्रैल को इन मूलांक वालों को होगा धन-लाभ…

प्रवीण नांगिया (ज्योतिष सलाहकार):

ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है।

जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।

अंकशास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा।

उदाहरण के तौर पर महीने के 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होगा। 

जानें कैसा रहेगा आपका 29 अप्रैल का दिन…

मूलांक 1 वालों के लिए आज का दिन अवसरों से भरपूर रहेगा। पर्सनल ग्रोथ और नई मुलाकातों पर फोकस करना बेहतर रहेगा। परिवर्तनों और अप्रत्याशित प्रोजेक्ट्स को अपनाएं और नए अवसरों और विकास के रास्ते को अनलॉक करें। हेल्थ पर भी ध्यान दें। 

मूलांक 2 वाले जातकों आज जल्दबाजी में किसी भी तरह का डीसीजन लेने से बचें। आज आपकी ऊर्जा क्रीएटिवटी को आकर्षित करती है, लेकिन टास्क चुनने में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

रिलेशन और करियर में थोड़ा तनाव का सामना करना पड़ सकता है।

आज का दिन मूलांक 3 वाले जातकों के लिए दिलसचस्प रहने वाला है। नई संभावनाओं को अनलॉक करें, बदलावों को अपनाएं।

सरप्राइज आपका इंतजार कर रहा है। खुली सोच नए अवसर लेकर लाएगी। आज की एनर्जी का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहें।

मूलांक 4 वालों आज से ही व्यक्तिगत विकास और सफलता पर ध्यान देना शुरू करें। प्रेम, करियर और वित्त में भाग्य और प्रगति आपका इंतजार कर रही है।

परिवर्तन को अपनाएं और चुनौतियों का सामना डटकर करें। पैसों के मामले में दिन शुभ रहेगा। 

मूलांक 5 वालों महत्वपूर्ण वृद्धि का अवसर आज आपके द्वार पर दस्तक दे सकता है। इसलिए सोच-समझकर कोई भी बड़ा इन्वेस्टमेंट करें।

हेल्थ से जुड़े छोटे-मोटे मुद्दे आपको परेशान कर सकते हैं। लॉंग डिस्टेंस रिलेशन वालों की जल्द ही अपने पार्टनर से मुलाकात हो सकती है। 

आज का दिन मूलांक 6 वाले लोगों के लिए शानदार रहने वाला है। सेल्फ-लव की यात्रा आपका इंतजार कर रही है।

सितारें आपकी यात्रा में क्लियरिटी और मोटिवेशन प्रदान करने के लिए संरेखित हो रहे हैं। पैसों के मामले में कोई गुड न्यूज भी मिल सकती है। 

मूलांक 7 वालों आज पूरे कॉन्फिडेंस के साथ चुनौतियों से निपटें। आज का दिन अवसर और सावधानी का मिश्रण प्रदान करता है।

दिन की माँगों से निपटते समय अपने लॉंग टर्म लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखें। आज आपको सभी डीसीजन सावधानी के साथ लेने होंगे। 

आज का दिन मूलांक 8 वालों के लिए उथल-पुथल भरा साबित हो सकता है। करियर में कई ऐसे टास्क मिल सकते हैं, जिन्हे समय रहते खत्म कर पाना मुश्किल लगेगा।

याद रखें, ऐसी कोई भी प्रॉब्लम नहीं है, जिसे आप सॉल्व नहीं कर सकते। आज बहस से दूरी बनाएं। 

आज मूलांक 9 वालों का दिन पॉजिटिव रहेगा। कुछ लोगों को पेरेंट्स से अपने रिलेशन के लिए फुल सपोर्ट मिल सकता है। अपनी मेंटल हेल्थ पर गौर फरमाएं और बहुत ज्यादा प्रेशर लेने से बचें।

किसी पुराने निवेश से बंपर धन-लाभ हो सकता है। स्मार्ट तरीके से पैसों को मैनेज करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88