Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
‘इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं…’, सऊदी क्राउन प्रिंस ने बताया इजरायल-हमास युद्ध रोकने का प्लान… – vishvasamachar

‘इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं…’, सऊदी क्राउन प्रिंस ने बताया इजरायल-हमास युद्ध रोकने का प्लान…

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ब्रिक्स ग्रुप के वर्चुअल समिट में इजरायल-हमास युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया।

उन्होंने 1967 में तय की गई सीमाओं पर फिलिस्तीनी राज्य स्थापित करने के लिए गंभीर शांति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। प्रिंस ने कहा, ‘सऊदी अरब की स्थिति एकदम साफ और दृढ़ है।

टू-स्टेट सॉल्यूशन से संबंधित अंतरराष्ट्रीय निर्णयों को लागू करने के अलावा फिलिस्तीन में सुरक्षा और स्थिरता हासिल करने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है।’

मालूम हो कि हमास के लड़ाकों ने बीते 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर हमला कर दिया था। इसके बाद से ही इजरायली सेना गाजा में हमास के खात्मे पर लगी हुई है।

सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद ने तत्काल संघर्ष विराम और गाजा पट्टी में मानवीय सहायता व राहत पहुंचाने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘अभी भी हमारे सामने खतरनाक घटनाक्रम हो रहे हैं और मानवीय संकट है जिससे निपटने व इसका मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय एकजुटता की आवश्यकता है।’

प्रिंस फैसल ने पिछले हफ्ते कहा था कि पांचों विदेश मंत्री संघर्ष विराम पर जोर देने, गाजा में सहायता पहुंचाने और युद्ध को समाप्त करने के प्रयास में कई देशों की राजधानियों का दौरा करेंगे। इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा भी उनके साथ बीजिंग की यात्रा पर हैं।

युद्ध रोकने की कोशिशों में जुटे अरब देश
वहीं, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को बीजिंग में 4 अरब देशों और इंडोनेशिया के विदेश मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनका देश जितनी जल्दी हो सके गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए अरब और इस्लामी दुनिया में अपने भाइयों और बहनों के साथ काम करेगा।

सऊदी अरब, मिस्र, जॉर्डन, फलस्तीनी प्राधिकरण और इंडोनेशिया के मंत्रियों ने विभिन्न देशों की आगामी यात्रा के तहत बीजिंग से दौरे की शुरुआत करने का फैसला किया, जो चीन के बढ़ते भू-राजनीतिक प्रभाव और फिलिस्तीनियों के लिए उसके दीर्घकालिक समर्थन को दिखाता है।

वांग यी ने दौरे पर आए विदेश मंत्रियों से कहा कि बीजिंग से यात्रा की शुरुआत करने का उनका निर्णय चीन के प्रति उनके उच्च स्तर के विश्वास को दर्शाता है।

इजरायली सैनिकों का हमास के खिलाफ अभियान तेज
अगर युद्ध की बात करें तो इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में अपना अभियान तेज कर दिया है और मंगलवार को सैनिकों ने घनी आबादी वाले शरणार्थी शिविर क्षेत्र में फलस्तीन चरमपंथी समूह को निशाना बना हमले किए।

हमास के खिलाफ सात सप्ताह से जारी इजरायली सेना के अभियान की वजह से इस क्षेत्र में लोग कई से हफ्तों से बिजली, पानी या मानवीय सहायता से वंचित हैं।

इजरायली सैनिकों का अभियान इन दिनों जबालिया शिविर में संघर्ष चल रहा है। गाजा शहर के पास स्थित घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में 1948 के युद्ध के शरणार्थियों के परिवार रहते हैं।

इजरायल पिछले कई हफ्तों से यहां बमबारी कर रहा है और सेना का दावा है कि गाजा शहर के अधिकतर हिस्सों से खदेड़े जाने के बाद हमास के लड़ाके यहां और अन्य पूर्वी जिलों में छिपे हुए हैं। सेना ने कहा कि सुरक्षा बल जबालिया क्षेत्र में जंग की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88