Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
पूरी उम्मीद है इस बार पाकिस्तान जीतेगा वर्ल्ड कप… उदयनिधि स्टालिन के बाद कांग्रेस नेता का विवादित ट्वीट… – vishvasamachar

पूरी उम्मीद है इस बार पाकिस्तान जीतेगा वर्ल्ड कप… उदयनिधि स्टालिन के बाद कांग्रेस नेता का विवादित ट्वीट…

14 अक्टूबर को अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच फैंस के लिए ऐतिहासिक रहा।

टीम इंडिया के आगे आठवीं बार पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसने लाइव स्ट्रीमिंग में सबसे ज्यादा देखे जाने का रिकॉर्ड भी बनाया।

इस ऐतिहासिक मैच को लेकर विपक्षी नेताओं का मुंह चिढ़ा हुआ है। पहले तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने जयश्रीराम के नारे को लेकर भारतीय फैंस को निशाने पर लिया तो अब कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने की ख्वाहिश करके नया विवाद पैदा कर दिया है।

भारत-पाकिस्तान मैच की रिवाइवलरी हमेशा चर्चा में बनी रहती है। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए ऐतिहासिक मैच में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आठवीं बार विश्व कप में टकराए।

हर बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाबर आजम की टीम का लक्ष्य 300 पार था लेकिन, खुद उनके पचासा पार कर आउट हो जाने के बाद टीम ताश के पत्ते की तरह ढह गई।

पाकिस्तान की टीम को सबसे बड़ा झटका मोहम्मद रिजवान के रूप में लगा। 49 के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें कटर में चकराकर क्लीन बोल्ड कर दिया था। पाक टीम 191 पर ढेर हो गई। 

जवाब में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की धमाकेदार फिफ्टी की बदौलत टीम इंडिया महज 31वें ओर में जीत गई।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है।

उधर, टीम इंडिया की जीत पर पूरा देश गदगद है और उत्सव मना रहा है।

विपक्ष के कुछ नेताओं को भारतीय टीम की जीत रास नहीं आई। पहले तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने जयश्रीराम के नारे को लेकर भारतीय फैंस को निशाने पर लिया तो अब कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने की ख्वाहिश करके नया विवाद पैदा कर दिया है। 

क्या कहा
तमिलनाडु कांग्रेस महासचिव दिव्या मारुंथैया ने भारत में चल रहे आईसीसी विश्व कप 2023 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के समर्थन में ट्वीट करने के बाद सोमवार को विवाद खड़ा कर दिया। देश में धार्मिक उग्रवाद का मुद्दा उठाकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए मारुंथैया ने एक्स पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भाजपा के झंडे के साथ भगवा समर्थकों की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की। 

कैप्शन में लिखा- “यह याद रखें?! ठीक है। यह देश धार्मिक चरमपंथियों से हार गया है। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि PAK इस विश्व कप को जीतेगा। जयश्रीराम।” 

सोशल मीडिया पर बरसे लोग
कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर लोग उनपर जमकर बरसे। एक ने लिखा- कितने शर्म की बात है… सिर्फ एक पार्टी के कारण कोई कितना नीचे गिर सकता है… सचमुच दुश्मन की जीत की कामना कर रहा है… मेरा मतलब है कि क्या आप इससे भी नीचे जा सकते हैं? दूसरे ने लिखा- देखो तुम कहाँ पहुँचे! बीजेपी और संघियों के प्रति नफरत ने आपको देश से नफरत करा दी है! लेकिन कल्पना कीजिए, कांग्रेस शासन के इतने वर्षों में, किसी भी भाजपा समर्थक ने भारत से नफरत नहीं की! यही अंतर है! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88