Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
छत्तीसगढ़; धमतरी: ललित एवं सांस्कृतिक कलाओं के ज्ञाता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सृजनकर्ता हैं भगवान विश्वकर्मा : डीपेंद्र साहू। प्रथम पूजनीय श्री गणेश चतुर्थी पर ग्राम दरगहन एवं पोटियाडीह में आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शामिल हुए विध… – vishvasamachar

छत्तीसगढ़; धमतरी: ललित एवं सांस्कृतिक कलाओं के ज्ञाता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सृजनकर्ता हैं भगवान विश्वकर्मा : डीपेंद्र साहू। प्रथम पूजनीय श्री गणेश चतुर्थी पर ग्राम दरगहन एवं पोटियाडीह में आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शामिल हुए विध…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक – छत्तीसगढ़):

धमतरी- सृष्टि के सांस्कृतिक कलाओं के निर्माता, आदि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर आयोजित ग्राम दरगाहन में राजमिस्त्री संघ द्वारा तीन दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता एवं आमापारा पोटियाडीह में तीज पर्व के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता में विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू कार्यक्रम के समापन बेला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, निरंतर रामधुनी जस झांकी के माध्यम से प्रदेश की ख्याति प्राप्त रामधुनी मंडलियों के द्वारा श्रोतादीर्घाओं का मनमोह लिया।

सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा व भगवान हनुमान की पूजा अर्चना करते हुए सभी को विश्वकर्मा जयंती तीज पर्व, गणेश चतुर्थी पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने बताया कि प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा के साथ आज हम उन आधुनिक “विश्वकर्माओं” का भी अभिनंदन करते हैं जो अपने परिश्रम व समर्पण से हमारी संस्कृति–विरासत को सहेजते हुए देश की आर्थिक प्रगति में भी अहम सहभागी हैं।

विश्व इतिहास में भगवान विश्वकर्मा ही एकमात्र ऐसे महापुरूष हैं जो ललित एवं सांस्कृतिक कलाओं के ज्ञाता एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सृजनकर्ता दोनों हैं।

डीपेंद्र साहू ने आगे कहा कि मशीन व औजार न हो तो दुनिया तरक्की नहीं कर पाएगी, हमें भगवान विश्वकर्मा के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, तभी हम एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकेंगे साथ ही प्रथम पूजनीय श्री गणेश चतुर्थी की भी 11 दिनों तक चलने वाले पर्व की बधाई दी।

भाजपा नेता आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश कुमार साहू ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा किसी जाति विशेष के भगवान नही है, बल्कि सभी तकनीकी कार्य करने वालों के भगवान है, जिनकी तकनीकियों का लाभ पूरा विश्व ले रहा है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम में भाजपा नेता पन्ना थवाईत, दरगाहन सरपंच अमर सिंह पटेल, रींवागहन सरपंच कमलेश्वर ध्रुव, पोटियाडीह सरपंच सीताराम ध्रुव, उपसरपंच जितेंद्र यादव, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष बसंत कुमार, पूर्व सरपंच सुदर्शन साहू, लोकेश पटेल, खिलेंद्र ध्रुव, गोवर्धन ध्रुव, उपसरपंच बहुरिक ध्रुव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88