Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
जल जीवन मिशन: राज्य में 27 लाख से अधिक परिवारों को मिला घरेलू नल कनेक्शन… – vishvasamachar

जल जीवन मिशन: राज्य में 27 लाख से अधिक परिवारों को मिला घरेलू नल कनेक्शन…

रायपुर जिला सर्वाधिक घरेलू नल कनेक्शन देने में अग्रणी।

राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है।

प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 50 लाख 13 हजार 830 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है।

जिसके तहत वर्तमान में 27 लाख 19 हजार 960 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ राज्य के 43 हजार 981 स्कूलों, 41 हजार 725 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 15 हजार 596 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।

जिसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला सर्वाधिक 1 लाख 40 हजार 369 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में अग्रणी है।

इसी तरह जांजगीर-चांपा जिला 1 लाख 39 हजार 240, महासमुंद जिले में 1 लाख 32 हजार 665 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही साथ जमीनी स्तर पर राज्य में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम सहित अन्य पेयजल योजनाओं सहित जल जीवन मिशन के कार्यों का क्रियान्वयन सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डॉ. एस. भारतीदासन और मिशन संचालक आलोक कटियार द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।

    जल जीवन मिशन के तहत अब तक धमतरी जिले में 1 लाख 28 हजार 291, रायगढ़ जिला 1 लाख 23 हजार 089, कवर्धा 1 लाख 20 हजार 165, बिलासपुर जिले में 1 लाख 17 हजार 715, बलौदाबाजार-भाटापारा में 1 लाख 17 हजार 221, दुर्ग 1 लाख 13 हजार 587, मुंगेली में 1 लाख 10 हजार 333 तथा राजनांदगांव जिला 1 लाख 10 हजार 238 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

इसी तरह, बेमेतरा जिले में 1 लाख 09 हजार 839, बालोद में 01 लाख 08 हजार 281, सक्ती में 1 लाख 3 हजार 037, गरियाबंद 87 हजार 450, बलरामपुर में 84 हजार 505, जशपुर में 82 हजार 830, सरगुजा जिले के 81 हजार 713, कोरबा में 81 हजार 148, सूरजपुर में 76 हजार 257, बस्तर में 75 हजार 898, कोण्डागांव में 71 हजार 694, कांकेर 71 हजार 340, सांरगढ़-बिलाईगढ़ में 55 हजार 408, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 47 हजार 215, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 41 हजार 548, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 36 हजार 318, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 28 हजार 975, सुकमा में 28 हजार 817, कोरिया में 27 हजार 099, बीजापुर 25 हजार 866, दंतेवाड़ा में 24 हजार 383 और नारायणपुर जिले में 17 हजार 426,  ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88