Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
उत्तर बस्तर कांकेर : बासनवाही में जल बहिनियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित – vishvasamachar

उत्तर बस्तर कांकेर : बासनवाही में जल बहिनियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

उत्तर बस्तर कांकेर : बासनवाही में जल बहिनियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

उत्तर बस्तर कांकेर : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कांकेर अंतर्गत कांकेर जिले के तेरहवें बैच के आठ ग्रामों की जल बहिनियों की एक दिवसीय कार्यशाला  पंचायत भवन बासनवाही में सरपंच ग्राम पंचायत मुसुरपुट्टा आरती मरकाम की अध्यक्षता एवं जिला नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन कांकेर नवीन कुमार साहू की उपस्थिति में आयोजित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत मुसुरपुट्टा के सरपंच आरती मरकाम द्वारा जल बहिनियों को उनकी भूमिकाओं से अवगत कराते हुए ग्राम के प्रत्येक जल स्रोत के जल का परीक्षण करने एवं लोगों को जल गुणवत्ता के प्रति जागरूक करने एवं लोगों को शुद्ध पेयजल पीने के लिए प्रोत्साहित करने कहा ताकि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके।

जिला नोडल अधिकारी नवीन कुमार साहू जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे जल बहिनियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन में जल बहिनियों की जल गुणवत्ता परीक्षण करने, ग्राम में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान है,

साथ ही जल बहिनियों को जल जीवन मिशन में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला समन्वयक सुश्री ज्योति शांडिल्य द्वारा जल बहिनियों को जल गुणवत्ता परीक्षण की संपूर्ण जानकारी देते ग्राम के जल स्रोत का जल नमूना लेकर जल गुणवत्ता परीक्षण के विभिन्न पैरामीटर पर परीक्षण करना सिखाया व अशुद्ध जल से होने हानिकारक प्रभाव एवं बीमारियों से बचने की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला समन्वयक सुश्री निशा वामन ने जल जीवन मिशन के अवयवों को रेखांकित किया जैसे ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, जल बहिनियों के दायित्व, पंप ऑपरेटर की भूमिका,

योजना के रखरखाव, अंशदान, रजिस्टर मेंटेन करना आदि की जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिला समन्वयक छत्रपाल साहू, उपखण्ड कांकेर के जल नमूना संग्रहणकर्ता शत्रुघ्न सिन्हा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, देवकरण मंडावी, आईएसए एनजीओ अर्शिल शिक्षण संस्थान के सदस्य डामेश दास, चंद्रकांत यादव सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88