Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
CRPF में 9212 कांस्टेबल के पदों पर नौकरी पाने का जबरदस्त मौका, 10वीं पास करें आवेदन, 69000 होगी सैलरी… – vishvasamachar

CRPF में 9212 कांस्टेबल के पदों पर नौकरी पाने का जबरदस्त मौका, 10वीं पास करें आवेदन, 69000 होगी सैलरी…

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, छत्तीसगढ़ सेक्टर ने कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्ती के लिए बंपर रिक्तियों की घोषणा की है।

पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए 9000 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 मार्च 2023 से CRPF Bharti 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2023 है।

उम्मीदवार जो भी 10वीं पास कर चुके वे CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf।gov।in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा, PST और PET, ट्रेड टेस्ट, DV और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। CRPF Constable Notification 2023 के तहत आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा।

रिक्ति विवरण (CRPF Vacancy)
कुल कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के पदों की संख्या- 9212
पुरुष – 9105 रिक्तियां
महिला – 107 रिक्तियां

CRPF Bharti के लिए वेतन (CRPF Constable Salary)
उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर लेवल-3 के तहत 21700- 69100 रुपये दिया जाएगा।

CRPF के लिए आवश्यक तिथियां (CRPF Important Dates)
CRPF Constable के लिए आवेदन शुरु होने की तिथि- 27 मार्च 2023
CRPF Constable के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023
CRPF Constable के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 20 जून से 25 जून 2023 के बीच
CRPF Constable के लिए परीक्षा तिथि- 01 जुलाई से 13 जुलाई 2023 के बीच

CRPF Constable के लिए चयन प्रक्रिया (CRPF Constable Selection Process)
ऑनलाइन परीक्षा
PST और PET
ट्रेड टेस्ट
डीवी
मेडिकल टेस्ट

CRPF Constable के लिए शैक्षणिक योग्यता (CRPF Constable Educational Qualification)
सीटी/ड्राइवर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम मैट्रिक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट पास करना चाहिए।
सीटी/मैकेनिक मोटर व्हीकल – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10+2 परीक्षा प्रणाली में न्यूनतम मैट्रिकुलेट या 10वीं कक्षा पास होने के साथ तकनीकी योग्यता मैकेनिक मोटर वाहन में 02 साल का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में उम्मीदवारों के पास 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
CRPF Bharti 2023 नोटिफिकेशन
CRPF Bharti 2023 अप्लाई करने का लिंक

CRPF Constable के लिए आवेदन शुल्क (CRPF Application Fee)
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही एससी/एसटी, महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

CRPF Constable के लिए आवेदन शुल्क (CRPF Application Fee)
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही एससी/एसटी, महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88