Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
स्कूलों से लेकर जनरल स्टोरों तक बिक रही ड्रग्स… पंजाब के राज्यपाल के बयान पर मचा घमासान, जानें इस राज्य में कैसे शुरू हुआ नशे का कारोबार? – vishvasamachar

स्कूलों से लेकर जनरल स्टोरों तक बिक रही ड्रग्स… पंजाब के राज्यपाल के बयान पर मचा घमासान, जानें इस राज्य में कैसे शुरू हुआ नशे का कारोबार?

पंजाब में ड्रग्स (Punjab Drugs) के मुद्दे को लेकर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार आमने-सामने आ गए हैं।

राज्यपाल द्वारा आप सरकार को कटघरे में खड़ा करने के बाद कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि राज्यपाल राजनीतिक भाषण दे रहे हैं और समानांतर सरकार चला रहे हैं।

दरअसल राज्यपाल ने कहा था कि पंजाब के हालात ऐसे है कि यहां पर स्कूलों से लेकर जनरल स्टोर्स तक में ड्रग्स बिक रही हैं।

गौरतलब है कि पंजाब में ड्रग्स एक बड़ी समस्या है। पंजाब सरकार के लिए इस पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी है।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि पंजाब में ड्रग्स का जहर कैसे फैला। राज्य सरकारों ने यदि इस मसले पर शुरुआती दौर में ही गंभीरता दिखाई होती तो शायद पंजाब को ये दौर देखना न पड़ता।

ऐसे शुरू हुआ था पंजाब में ड्रग्स का खेल
300 बीसी से 1947 तक व्यापारिक गतिविधियों के लिए चीन से पाकिस्तान और भारत तक सिल्क रूट फेमस था।

यह रूट अफगानिस्तान में डायवर्ट होकर मौजूदा पाकिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश करता था। 1947 में हुए बंटवारे के बाद गोल्ड स्मगलिंग ने इसे येलो रूट नाम दिया।

पंजाब में 80 के दशक में आतंकवाद के दौर में टेरर फंडिंग करने के लिए पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) ने इस रूट को हेरोइन सहित अन्य नशीले पदार्थों की सप्लाई के लिए इस्तेमाल किया।

यह सिलसिला अभी भी जारी है और हेरोइन की सप्लाई की वजह से अब यह व्हाइट रूट में परिवर्तित हो चुका है।

आईएसआई द्वारा समर्थित तस्कर अब इस रूट पर ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स की सप्लाई पंजाब बॉर्डर के जरिए कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88