Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
छत्तीसगढ़; मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर 5 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य स्वीकृत… – vishvasamachar

छत्तीसगढ़; मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर 5 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य स्वीकृत…

नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा मनरेगा अंतर्गत लगभग रायपुर जिले के आरंग विकास खंड के अंतर्गत 04 करोड़ 70 लाख रूपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है।

 स्वीकृत निर्माण कार्यों में ग्राम कोड़ापार में सामुदायिक जल संचयन तालाब का निर्माण भंडार नाला पटिया आमीन के पास के लिए 9.95 लाख रूपये, बंदबुडावा तालाब की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 9.98 लाख रूपये, बकतरा में मत्स्य तालाब का निर्माण हेतु 5.12 लाख रूपये, ग्राम कुकरा में नारा तालाब की मरम्मत और रखरखाव व देव तालाब में पचारीकरण हेतु 9.74 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

ग्राम गनौद में लिम्हा तालाब की मरम्मत और रखरखाव के लिए 9.83 लाख रूपये, ग्राम कुकरा में शनि देव तालाब की मरम्मत व पचारीकरण हेतु 9.91 लाख रूपये तथा गुमारा तालाब रीवा रोड़ के लिए 9.94 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

ग्राम बेनीडीह में मिट्टी रोड़ निर्माण हेतु 9.27 लाख रूपये,तथा मनबोधी नया घर से नदी किनारे तक मिट्टी रोड़ निर्माण हेतु 6.63 लाख रूपये, ग्राम कोरासी नहर पार से छेदीलाल के खेत तक टार नाली निर्माण हेतु  4.26 लाख रूपये, ग्राम भलेरा में लाल बांधा तालाब निर्माण एवं पचरीकरण हेतु 9.95 लाख रूपय स्वीकृत किए गए हैं।

ग्राम कोसमखूंटा में चंद्रहास फार्म से हनुमान फार्म तक वाटर कोर्स की मरम्मत एवं रखरखाव हेतु 9.92 लाख रूपये, एवं टिजऊ राम फार्म से रूपदास फार्म तक वाटर कोर्स की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 5.75 लाख रूपये, ग्राम चोरभट्टी में उपस्वास्थ्य केंद्र में बागवानी वृक्षों का वृक्षारोपण हेतु 3.02 लाख रूपये, ग्राम रीको में राजेश के खेत तक वाटर कोर्स मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 2.95 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

बंधन तालाब से कुंए तक वाटर कोर्स की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 1.35 लाख रूपये, तथा फार्म पुल से फेरहास फार्म तक वाटर कोर्स की मरम्मत एवं रखरखाव हेतु 1.35 लाख रूपये, ग्राम पलोद में मोखलाही तालाब जीर्णाेद्धार हेतु 9.88 लाख रूपये एवं पैठु तालाब जीर्णाेद्धार हेतु 9.94 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

ग्राम गनौद में वर्मी कंपोस्ट संरचना हेतु 5.76 लाख रूपये, एवं तटीय सुरक्षा तूफान जल निकासी की मरम्मत हेतु 9.94 लाख रूपये, ग्राम तुलसी में मालिक के घर से बड़े नहर तक मिट्टी रोड़ की मरम्मत हेतु 7.09 लाख रूपये, ग्राम बडगांव में बंधिया तालाब से बंगला बाड़ी तक वाटर कोर्स की मरम्मत एवं अनुरक्षण हेतु 9.42 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

गाड़ा रास्ते से बांधिया खार तक वाटर कोर्स नहर की मरम्मत एवं अनुरक्षण हेतु 9.53 लाख रूपये तथा सुन्दर लाल के खेत से सालिक के खेत तक मिट्टी सड़क निर्माण हेतु 7.47 लाख रूपये, ग्राम भंडारपुरी में प्रकाश के खेत से तिहारू के खेत तक वाटर कोर्स मरम्मत हेतु 6.33 लाख रूपये, तिहारु खेत से बंधानी तक नाला सफाई एवं गहारीकरण हेतु 6.34 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

छोटे बांधानी से लोकनाथ के खेत तक नाला सफाई एवं गहारीकरण हेतु 6.34 लाख रूपये, लोकनाथ के खेत से पिरदा वाले के खेत तक वाटर कोर्स मरम्मत हेतु 6.34लाख रूपये, पिरदा वाले के खेत से गजेंद्र के खेत तक वाटर कोर्स मरम्मत हेतु 6.33 लाख रूपये, तथा गजेंद्र के खेत से बूटिया खेत तक वाटर कोर्स मरम्मत हेतु 6.34 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

ग्राम अमेठी में चेक डेम के पास पारकोलेशन टैंक निर्माण हेतु 7.40 लाख रूपये, ब्लाक प्लांटेंशन के पास परकोलेशन टैंक का निर्माण हेतु 8.18 लाख रूपये, ग्राम अकोलीकला भाऊ में नया डबरी निर्माण हेतु 9.96 लाख रूपये, जल संचयन तालाब निर्माण हेतु 5.11 लाख रूपये, परलोकेशन टैंक निर्माण हेतु 5.81 लाख रूपये, नाला से मुख्य सड़क तक जल स्रोत नहर मरम्मत एवं अनुरक्षण हेतु 8.52 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है जल संचयन तालाब निर्माण हेतु 8.16 लाख रूपये, एवं मुख्य सड़क से परकोलेशन टैंक के लिए जेल स्रोत नहर निर्माण हेतु 9.10लाख रूपये, तथा नया डबरी निर्माण हेतु 6.61लाख रूपये, ग्राम गुल्लू में अकोलीकला सरहद से धान मंडी तक वाटर कोर्स की मरम्मत और रखरखाव हेतु 9.60 लाख रूपये, नाला के पास तालाब निर्माण हेतु 9.96लाख रूपये, मैट्स यूनिवर्सिटी के पास तालाब निर्माण हेतु 9.99 लाख रूपये, तथा मेन रोड से नाला तक वाटर कोर्स नहर की मरम्मत हेतु 5.54 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

ग्राम मालीडीह में डब्लू बी एम रोड़ निर्माण हेतु 14.81 लाख रूपये, ग्राम परसदा चकवे में दर्री तालाब से नारद के खेत तक डब्लू बी एम सड़क निर्माण हेतु 15.97लाख रूपये, ग्राम टेकारी कुंडा में महिला स्वसहायता समूह हेतु वाकिंग स्थल संघ निर्माण हेतु 17.11लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इन निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के आभार भी व्यक्त किया है। प्रमुख रूप से खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, हेमलता डुमेंद्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, कोमल सिंह साहू, मोहन साहू, भगवती धुरंधर, गौरव चंद्राकार, शिव साहू  ,जोइधा राम साहू, चंद्रप्रकाश साहू, रामचंद्र वर्मा, ईश्वर जोगलेकर, दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य, केशरी साहू जिला पंचायत सदस्य, अनिता थानसिंग साहू जिला पंचायत सदस्य, संजय चेलक जनपद सदस्य, वतन चंद्राकार जनपद सदस्य, खेदू डहरिया जनपद सदस्य, प्रीति चंद्रशेखर साहू जनपद सदस्य, लक्ष्मी हीरादास जांगड़े जनपद सदस्य, यादराम साहू जनपद सदस्य, पिंटू निर्मलकर, इंदिरा टीका पटेल, पिंटू कुर्रे, देवराज जांगड़े जनपद सदस्य, विकास टंडन, सहित ग्राम के सरपंच, उपसरपंच एवं पंच शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88