Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
Khategaon News : कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित – vishvasamachar

Khategaon News : कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित

नामांतरण प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों को सुधारें

अनिल उपाध्याय, खातेगांव.
Khategaon News : देवास कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम देवास श्री प्रदीप सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

टीएल प्रकरणों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकृ‍त करें

बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों को उत्तरा पोर्टल पर अपलोड करें। टीएल प्रकरणों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकृ‍त करें। प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज करते हुए उसका संक्षिप्त विवरण भी डाले। सभी‍ जिला अधिकारी ‘’उत्‍तरा पोर्टल’’ को नियमित रूप से देखे। अधिकारी टीएल बैठक में पूरी जानकारी के साथ ही आये।

जन्म प्रमाण-पत्र समय सीमा में बने इसका विशेष ध्यान रखें

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जन्‍म प्रमाण-पत्र के संबंध में बहुत सी शिकायतें आ रही है। सीएमएचओ इस संबंध में कार्रवाई करें। जन्म प्रमाण-पत्र समय सीमा में बने इसका विशेष ध्यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर ड्यूटी चार्ट लगाएं, छुट्टी पर गये कर्मचारी की जगह दूसरे कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं। जिले में 3 दिसंबर को दिव्यांग दिवस मनाया जाएगा। विकासखण्‍ड एवं जिला स्‍तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करें। ब्लॉक एवं जिला स्तर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित करें, खेल गतिविधियां आयोजित की जाए।

न्‍यायालयों में 06 माह से 01 वर्ष के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि सभी एसडीएम न्‍यायालयों में 06 माह से 01 वर्ष लंबित न्यायालय प्रकरणों का निराकरण करें। 06 माह से ज्यादा का एक भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। जिले में जहां भी अतिक्रमण की शिकायतें आ रही हैं, वहां पर अतिक्रमण हटाया जाए। सभी एसडीएम सब हेल्थ सेंटर के लिए जमीन आवंटित करें, जहां जमीन आवंटित हो गई है, वहां पर काम चालू करें। तहसीलदार मौके पर जाएं निराकरण करवाएं एवं एसडीएम कार्रवाई शुरू करें।

राजस्व वसूली में बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई कर वसूली करें

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि राजस्व वसूली में बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई कर वसूली करें। नामांतरण के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें। नजूल एनओसी के लिए नए नियम आए हैं। नजूल एनओसी के लिए संबंधितों को एक सप्ताह में ट्रेनिंग दें। आवास योजना के प्रकरणों का निराकरण करें। एसडीएम सीडीपीओ के साथ बैठक करें, आंगनवाड़ी केंद्रों में नियुक्तियां करें। राशन की दुकानों के लिए जमीन आवंटित करने की कार्रवाई करें। दुकानें समय पर खुल रही हैं या नहीं यह देखें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों को सुधारें। जिले में कौन-कौन से सड़क खराब है, इसकी लिस्ट बनाएं और सड़कों को ठीक करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की रिपोर्ट भेजें। आयोग से आए पत्रों का जवाब समय-सीमा में दें।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में महा-अभियान चलाये

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को महा-अभियान चलाये। अभियान के संबंध में सभी अधिकारी तैयारी कर लें। ग्राम पंचायत एवं नगर परिषदों में नोडल अधिकारी बना ले। सभी एसडीएम महा-अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक करें। गांव में डोंडी पिटवाये, नगर परिषदों में अलाउंसमेंट करवाये। महा-अभियान में घर-घर जाएं और नागरिकों के आयुष्‍मान कार्ड बनाये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि स्‍वनिधि योजना, जनधन योजना, मातृत्व योजना, वन नेशन वन कार्ड, श्रम योगी योजना, जीवन ज्योति योजना, जननी सुरक्षा योजना में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दें।

06 वर्ष तक के बच्चों की समग्र आईडी बनाये

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जनपद पंचायत सीईओ सीडीपीओ से समन्वय कर 06 वर्ष तक के बच्चों की समग्र आईडी बनाये। जिससे बच्चों को योजनाओं का लाभ मिल सके। जिले में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करें। स्कूलों में बच्‍चों को मूंग का वितरण करें। शासकीय कार्यालयों में रिकॉर्ड रूम को व्‍यस्थित रखें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्य को अतिक्ति क्लास के लिए निर्देशित करें। जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनके पालकों से संपर्क करें।

बीएलओ घर-घर जाएं और आवेदन लें

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि मतदाता नामावली में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं। जिले में 40 हजार आवेदनों का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 26 हजार आवेदन आए हैं, बीएलओ घर-घर जाएं और आवेदन लें। महिलाओं और युवाओं का पंजीयन बढ़ाएं। जिले में दावे आपत्ति 08 दिसम्‍बर तक प्राप्‍त किये जा रहे है। निराकरण की 26 दिसंबर तक किया जायेगा। 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण कर विभाग की रैंक सुधारें

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण अभियान चलाकर करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में ना जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें तथा विभागीय रैंक सुधारें। उन्‍होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि 50 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88