Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
जगदपलपुर : नशीली सीरप के तस्करी पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही….. – vishvasamachar

जगदपलपुर : नशीली सीरप के तस्करी पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही…..

नशीली सीरप के तस्करी पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही

जगदपलपुर :- दो दिन में नशीली पदार्थो पर तीसरी कार्यवाही

पथरागुडा चौक में की गई कार्यवाही

थाना कोतवाली अन्तर्गत की गयी कार्यवाही

एक आरोपी जिला नवंरगपुर उडीसा का निवासी

एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

जप्त संपत्ति – मालेनेट सीरप 80 नग, 02 मोटर सायकल एवं 02 मोबाईल बरामद

जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत – 11,840/-रूपये

नाम आरोपी

1. सिध्दार्थ शेखर स्वाई पिता राजेन्द्र स्वाई, उम्र 32 वर्ष, निवासीा विनायक नगर, जिला नवंरगपुर (उडीसा)

2. पवन त्रिपाठी पिता संतोष त्रिपाठी, उम्र 28 वर्ष निवासी विजय वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में नशीली दवाईयों के बिक्री एवं संग्रहण करने वाले तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को पुनः सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना केातवाली को सूचना प्राप्त हुआ था

कि पथरागुडा क्षेत्र में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली सीरप तस्करी किया जा रहा है सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल,

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू, धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु पथरागुडा की ओर रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा पथरागुडा माता मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर दोनो ने अपना-अपना नाम सिध्दार्थ शेखर स्वाई निवासी नवंरगपुर एवं पवन त्रिपाठी निवासी विजय वार्ड का होना बताये।

जिनके बैग की विधिवत तलाशी लेने पर उनकेे पास मालेनेट सीरप, 80 नग शीशी प्रत्येक में 100 एमएल सीरप कुल मात्रा 08 लीटर, मिला जो प्रतिबंधित एवं नशीली दवाई की श्रेणी में आता है

उक्त प्रतिबंधित सीरप रखने के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त नशीली सीरप के रखने के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया।

मामले में दोनो संदिग्धो का कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

दोनो आरेापी के कब्जे से मालेनेट प्लस सीरप 80 नग शीशी प्रत्येक में 100 एमएल सीरप कुल मात्रा 08 लीटर, दो मोटर सायकल एवं 02 मोबाईल जप्त किया गया है।

जप्तशुदा संपत्ति की कीमत 11,840/- रूपये आंकी गई है। मामले मंे आरोपी सिध्दार्थ शेेखर स्वाई एवं पवन त्रिपाठी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।

जप्त संपत्ति :-

मालेनेट सीरप 80 नग मात्रा 08 लीटर, कीमत 11,840/- रूपये
दो मोटर सायकल
दो मोबाईल

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक- एमन साहू, धनंजय सिन्हा
उप निरीक्षक – मनोज तिर्की, अमित सिदार
सउनि – दिनेश उसेण्डी
आर0 – प्रकाश नायक, रवि सरदार, भुपेन्द्र नेताम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188