Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से शुरू होने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के वातानुकूलित कोचो में उपलब्ध है बेडरोल की सुविधा – vishvasamachar

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से शुरू होने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के वातानुकूलित कोचो में उपलब्ध है बेडरोल की सुविधा

बिलासपुर। कोरोनाकाल के दौरान कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर भारतीय रेलवे की समस्त ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में दी जाने वाली बेडरोल, लिनन की सुविधा बंद की गई थी । कोरोना प्रतिबंध में ढिलाई के पश्चात भारतीय रेलवे में क्रमशः बेडरोल की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है ।

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से शुरू एवं खत्म होनेवाली सभी 44 एक्सप्रेस ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में बेडरोल, लिनन की सुविधा शुरू कर दी गई है । ट्रेनों में बेडरोल, लिनन की उपलब्धता की जानकारी यात्रीगण ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते है । इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर क्लिक करते ही टिकट की बुकिंग का ऑप्शन आएगा । उसके नीचे जिन ट्रेनों में लिनेन की सुविधा है, उसके बारे में जानकारी दी गई है । क्लिक करते ही पूरी सूची खुल जाएगी और साथ में ही सर्च करने के लिए ऑप्शन भी दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188