
आज दिवाली के मौके पर घर जाने वाले कुछ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
क्योंकि भारतीय रेलवे ने 231 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इनमें 219 गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं जबकि 12 गाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल किया है यानी इनके स्टेशन में बदलाव हुआ है।
हालांकि, रेलवे द्वारा रद्द की गई इन ट्रेनों में से ज्यादातर मेमू, डीएमयू, मेल एक्सप्रेस और स्पेशल गाड़िया शामिल हैं।
आज कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट
इन 231 ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह से वर्धा, नागपुर, पुणे, सतारा, बोकारो स्टील सिटी, आसनसोल, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, हरिद्वार, ऋषिकेश, हजरत निजामुद्दीन, लखनऊ, भठिंडा, पठानकोट, एर्नाकुलम, कोयंबटूर स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से आने और जाने वाले यात्रियों को इन 231 ट्रेनों के रद्द होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
रद्द की हुई ट्रेनों से जुड़ी जानकारी आप IRCTC और NTES की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इनमें कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्टेड गाड़ियों की पूरी जानकारी मौजूद है।
मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए https://enquiry.indianrail।gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर विजिट करके आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं।