
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प के जवानों ने सोमवार को पाकिस्तान से सटी सीमा पर स्थित अखनूर सेक्टर में अपना दमखम दिखाया।
उन्होंने विपरित परिस्थितियों में हेलिकॉप्टर से उन इलाको में पहुंचकर दुश्मन पर हमला करना और ऑपरेशन को कामयाब कर सकुशल वापिस लौटना इत्यादी के नमूने आधिकारियों को दिखाए
दुश्मन से कैसे मुकाबला करना है? अचनाक हुए हमले को किस तरह से विफल करना और करारा जवाब देना हर सैनिक व यूनिट को पहले ही सिखाया जाता है।

सोमवार को भारतीय सेना के जवानों ने टैकों से युद्ध अभ्यास, दुश्मन के बंकरों को तबाह करना, टैंकों के लिए रास्ता क्लीयर करना इत्यादी के नमूने आधिकारियों को दिखाए
सेना की ऊत्तरी कमांड एक प्रमुख कमांड मानी जाती है, क्योकि ये कमांड एलओसी से लेकर एलएसी और अतंरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन की हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
सोमवार को भारतीय सेना की कमांड ने पाकिस्तानी सीमा के पास आपने दमखम दिखाया और ये भी बताया कि भारतीय सेना दुश्मन की किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।
सेना के जवानों ने उत्तरी कमांड प्रमख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र दिवेदी, 16वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंद्र सिंह और अन्य आधिकारियों के सामने अपने कौशल का परिचय दिया।