Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
ईयरफोन या हजारों डॉलर की ईयरिंग? ट्रंप से डिबेट में कमला ने कान में क्या पहना, सोशल मीडिया पर बहस… – vishvasamachar

ईयरफोन या हजारों डॉलर की ईयरिंग? ट्रंप से डिबेट में कमला ने कान में क्या पहना, सोशल मीडिया पर बहस…

: क्या कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप से बहस के दौरान कान में ईयरिंग की शक्ल का ईयरफोन पहना था? सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।

कुछ लोगों का कहना है कि यह एक खास किस्म का ईयरफोन था, जिसे ईयरिंग की तरह से डिजाइन किया गया था। डिबेट के दौरान कमला हैरिस की टीम उन्हें सलाह दे रही थी।

वहीं, कमला हैरिस के समर्थकों का दावा है कि यह ईयरफोन नहीं था। इसके मुताबिक यह एक खास ब्रांड की मोती की ईयरिंग है और इसकी कीमत 800 डॉलर बताई गई है।

गौरतलब है कि अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का मंगलवार को पहली बार आमना-सामना हुआ

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली डिबेट हो चुकी है। यह डिबेट मंगलवार को फिलाडेल्फिया के नेशनल कांस्टीट्यूशन सेंटर में हुई। इस बहस के बाद डोनाल्ड ट्रंप के सपोर्टर्स सोशल मीडिया पर कमला हैरिस की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

इसमें दावा किया जा रहा है कि कमला ने डिबेट के दौरान नोवा एच1 का ईयरफोन पहना था। दावे के मुताबिक इस ईयरफोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि पहनने पर यह ईयरिंग जैसा ही लगता है।

एक शख्स ने तो एक्स पर लिखा है कि लोगों को लगता है कि कमला हैरिस बेहतरीन बोलती हैं। लेकिन इसमें उनकी ईयरिंग का भी बहुत बड़ा हाथ है। लोगों ने फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें कमला हैरिस की ईयरिंग और तथाकथित ईयरफोन में समानता दिखाई गई है।

हालांकि कमला हैरिस के समर्थकों ने इससे उलट दावा किया है। इसमें कहा गया है कि असल में कमला हैरिस ने टिफनी हार्डवीयर की पर्ल ईयरिंग्स पहनी थीं।

कमला समर्थकों का कहना है कि नोवा के ईयरफोन और हैरिस ने जो ईयरिंग पहनी थी, दोनों के डिजाइन में जमीन-आसमान का अंतर है।

कुछ लोगों ने इस ईयरिंग की कीमत 800 डॉलर तो कुछ ने 3300 डॉलर बताई है। कमला के सपोर्टर्स ने कहा कि उपराष्ट्रपति को पर्ल्स पहनने का शौक है और वह पहले भी ऐसे आभूषण पहनती रही हैं।

बता दें कि डिबेट के दौरान हैरिस ने अमेरिकी विदेश नीति, अर्थव्यवस्था, सीमा सुरक्षा और गर्भपात जैसे विषयों पर ट्रंप को चुनौती दी।

ट्रंप के साथ इस बहस के दौरान हैरिस पूर्व में ‘प्रेसिडेंशियल डिबेट’ में राष्ट्रपति जो बाइडन के निराशाजनक प्रदर्शन को कवर करने प्रयास करती दिखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *