Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
गोद में बिठाया, किस किया…अभिनेत्री का आरोप, शिकायत पर डायरेक्टर ने पूछा मजा नहीं आया?… – vishvasamachar

गोद में बिठाया, किस किया…अभिनेत्री का आरोप, शिकायत पर डायरेक्टर ने पूछा मजा नहीं आया?…

केरल फिल्म इंडस्ट्री में शुरू हुआ मीटू अभियान अब कोलकाता में भी पहुंच गया है। बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री ने निर्देशक अरिंदम सिल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

अभिनेत्री का आरोप है कि फिल्म निर्देशक ने पहले उन्हें गोद में बैठने के लिए कहा। इसके बाद बिना मर्जी के उन्हें किस कर लिया।

उनका दावा है कि इस दौरान सेट पर काफी लोग मौजूद थे और यह सब होता देख हंस रहे थे। अभिनेत्री ने निर्देशक अरिंदम सिल के कोलकाता कांड के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पर भी हैरानी जताई है।

बांग्ला अभिनेत्री ने अब इस मामले में कानूनी मदद मांगने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल महिला आयोग की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय ने कहा कि अभिनेत्री का कहना है कि उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया है।

ऐसे में वह माफी भी सार्वनजिक रूप से स्वीकार करेंगी। निर्देशक सिल उनसे लिखित में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। फिलहाल अरिंदम सिल को डायरेक्टर एसोसिएशन से निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना तीन अप्रैल को ‘एकटी खुनीर संधाने मिटिन’ फिल्म के सेट पर हुई। अभिनेत्री के मुताबिक पहले तो उन्होंने मुझसे गोद में बैठने के लिए कहा। मैंने इनकार किया तो उन्होंने आदेशात्मक स्वर में कहा-‘मैं कह रहा हूं, बैठो।’

दबाव इस कदर था कि मैं समझ नहीं पाई कि मना कैसे करूं। जब मैं बैठ गई तो उन्होंने मेरे गाल पर किस किया। अभिनेत्री ने बताया कि काफी शॉकिंग था। मैं तेजी से दूर हट गई।

वहीं, निर्देशक सिल ऐसा जताने लगे मानो कुछ हुआ ही नहीं। इस दौरान वहां मौजूद लोग इस तरह से हंस रहे थे, मानो कोई चुटकुला सुनाया गया हो। अभिनेत्री के मुताबिक जब डायरेक्टर मॉनीटर के सामने गए तो मैंने उनसे इसके बारे में कहा। इस पर उनका जवाब था, क्यों तुम्हें मजा नहीं आया क्या?

अभिनेत्री ने कहा कि वह किस की घटना पर कह रहे हैं कि यह एक्सीडेंटली हुआ था। असल में वह लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर मुझसे माफी मांगने के बावजूद वह ऐसा कर रहे हैं तो फिर मुझे कानूनी सहायता लेनी होगी। अभिनेत्री ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस ने मुझे निश्चिंत किया था कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी।

साथ ही मेरी सुरक्षा के लिए सेट पर किसी न किसी की मौजूदगी की बात भी कही थी। इसके बाद ही मैं दोबारा शूट पर लौटी थी। मेरे लिए किस वाली घटना काफी भयावह थी, फिर भी मैंने शूटिंग रोकी नहीं, क्योंकि इससे कई अन्य लोगों पर भी असर पड़ता।

अभिनेत्री ने पश्चिम बंगाल महिला आयोग के सामने जुलाई में शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी पहली सुनवाई 21 जुलाई को हुई थी। वहीं, मामले में निर्देशक सिल ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि अभी मेरे दिमाग में कुछ नहीं है।

मेरी अंतरात्मा पूरी तरह से साफ है। अगर एक गैरइरादतन हुई घटना पर उन्हें इतनी तकलीफ पहुंची है तो मैं उनसे माफी मांगता हूं। निर्देशक ने कहा कि मैं इस मामले में विशेषज्ञों से सलाह ले रहा हूं।

मैंने सबकुछ समय पर छोड़ दिया है। लोगों को अधिकार है कि वो जो चाहे कहें, लेकिन मेरा अनुमान है कि उन्हें कुछ भी नहीं पता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *