Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
आज दोपहर 2 बजे होगी विष्णुदेव साय की ताजपोशी:13 मंत्री भी ले सकते हैं शपथ; मोदी-शाह बनेंगे साक्षी… – vishvasamachar

आज दोपहर 2 बजे होगी विष्णुदेव साय की ताजपोशी:13 मंत्री भी ले सकते हैं शपथ; मोदी-शाह बनेंगे साक्षी…

रायपुर में आज छत्तीसगढ़ की नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे।

साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई बड़े दिग्गज नेता भी शपथ ग्रहण में शामिल हो रहे हैं। यह समारोह साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में होगा।

समारोह के लिए मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा रायपुर पहुंच गए हैं।

एयरपोर्ट पर BJP की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय और सांसद संतोष पांडेय ने उनका स्वागत किया।

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा-

‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आई है। छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं।

निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम मोदी की गारंटी को पूरा करेगी ये मैं दावे के साथ कह सकता हूूं।’

सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर के अवंति विहार एटीएम चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा और सुबह 11.30 बजे जय स्तंभ चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

शपथ समारोह दौरान रायपुर की सड़कों में VIP मूवमेंट के चलते जाम के हालात भी बन सकते हैं।

इससे बचने के लिए VIP लोगों की गाड़ियों से लेकर आम नागरिकों के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस और प्रशासन की ओर से पार्किंग के साथ ही पूरा रूट मैप भी जारी किया है।

प्रधानमंत्री मोदी का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली से सुबह 9.50 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। वे 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे जहां से 20 मिनट का सफर तय कर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। करीब 1 बजे प्रधानमंत्री भोपाल से रायपुर रवाना होंगे।

वे 2.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे और साइंस कॉलेज ग्राउंड तक वे 2.35 बजे तक पहुंच जाएंगे। यहां से करीब 5 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

थीम सॉन्ग के साथ होगा PM मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारी को लेकर साइंस कॉलेज में तैयारी की जा रही है। प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, बृजमोहन अग्रवाल ने कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में कहां से किनकी एंट्री होगी, सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी, इन तमाम मुद्दों को लेकर योजना बन चुकी है।

इस मौके पर ओम माथुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बदलबो का नारा पूरा किया। हम उसका उत्सव मनाने जा रहे हैं। डिप्टी सीएम के लिए मंत्रिमंडल के लिए थोड़ा इंतजार कीजिए। वहीं पीएम मोदी का स्वागत एक थीम सॉन्ग के साथ होगा। जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे इस थीम सॉन्ग के साथ स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

प्रधानमंत्री समेत 16 दिग्गज हैं विशेष आमंत्रित

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  2. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
  3. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा
  4. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  5. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
  6. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया
  7. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
  8. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  9. असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा
  10. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
  11. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर
  12. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
  13. केंद्रीय राज्य मंत्री बिसेश्वर तुडू
  14. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
  15. संजीव कुमार
  16. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

मुख्यमंत्री समेत 13 सदस्यों का मंत्रिमंडल

बीजेपी की सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ विष्णुदेव साय लेंगे। इसके अलावा 2 डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्री को मिलाकर छत्तीसगढ़ में 13 सदस्यों का मंत्रिमंडल होता है। आज मुख्यमंत्री के अलावा सभी 12 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

जब PM ने दिया था कांग्रेस को बदलने का नारा
5 महीने पहले PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की सरकार को बदलने का नारा साइंस कॉलेज ग्राउंड से दिया था। वहीं उसी ग्राउंड में भाजपा की सरकार शपथ ले रही है। 7 जुलाई 2023 के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वो नारा देते हुए मंच से कहा था- बदल बो बदल बो, यह दारी कांग्रेस सरकार ल बादलबो..। इसे भाजपा ने अपने चुनाव अभियान में इस्तेमाल किया।

एक खास निमंत्रण देने खुद पहुंचे मुख्यमंत्री
विष्णु देव साय कई बार अपने राजनीतिक सफर के शुरू होने के पीछे भाजपा के दिवंगत नेता दिलीप सिंह जूदेव का हाथ बताते हैं। रायपुर में जूदेव परिवार के निवास जशपुर हाउस में पूरे परिवार को आमंत्रित करने खुद विष्णु देव साय पहुंचे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की धर्मपत्नी माधवी देवी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। माधवी देवी ने मुख्यमंत्री साय का मुंह मीठा कराकर उन्हें, बधाई दी।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति दिखेगी
रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे के बाद शुरू होगा। इससे पहले 12:00 से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दिखाते हुए कलाकार लोक नृत्य पेश करेंगे। भजनों और देशभक्ति गीतों पर भी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए जा गए हैं। जिसमें बीच के मंच में शपथ ग्रहण होगा। एक ओर अतिविशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों और दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच बनाया गया है। ज्यादा से ज्यादा लोग शपथग्रहण को देख सके इसके लिए LED स्क्रीन भी लगायी जा रही है।

भाजपामय पूरा पंडाल
भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ में बनने जा रही सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पंडाल भी अलग अंदाज में दिखाई देगा । हजारों मीटर कपड़े से रात भर कारीगरों ने खास पांडाल तैयार किया है । भारतीय जनता पार्टी के झंडे में दिखने वाले हरे और भगवा रंग का इस्तेमाल इस विशाल कपड़े में किया गया है। छत पर इन कपड़ो को लगाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं, मीडिया VVIP के एंट्री के लिए 10 से ज्यादा गेट बनाए गए हैं। अलग-अलग गेट को महापुरुषों के नाम पर रखा जाएगा।

अब जानिए, पार्किंग व्यवस्था…

  1. MIP PARKING- यह पार्किंग उन लोगों के लिए बनाई गई है जो शपथग्रहण में मंच पर बैठने वाले हैं। इसका मतलब कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही MIP पार्किंग पास जारी हुआ है। वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर के रास्ते से होकर हॉस्टल तिराहा से एंट्री लेंगे। वे कार्यक्रम मंच के बाजू में ही MIP पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करेंगे।
  2. FAMILY PARKING- यह पार्किंग मंत्री और विधायकों के रिश्तेदार के लिए है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले मंत्रियों और विधायकों के रिश्तेदार अपने वाहनों को रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में FAMILY PARKING में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
  3. VVIP PARKING- यह सेक्टर 1 और सेक्टर 4 में बनाई गई है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले VVIP जिन्हें सेक्टर 1 और सेक्टर 4 का पास जारी हुआ है वे टाटीबंध चौक से जी.ई रोड होकर बस डिपो पार्किंग सेक्टर-4 में गाड़ी पार्क करेंगे। साथ ही यूनिवर्सिटी मेन गेट से एंट्री कर विप्र कॉलेज पार्किंग सेक्टर-1 में अपना वाहन पार्क करेंगे।
  4. VVIP PARKING- (सेक्टर 2 और 3 की पार्किंग) वे VVIP जिन्हें सेक्टर-2 और सेक्टर-3 का पास जारी हुआ है। वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर होकर हॉस्टल तिराहा से हॉस्टल पार्किंग सेक्टर-2 और यूनिवर्सिटी पार्किंग सेक्टर-3 में अपना वाहन पार्क करेंगे।
  5. मीडिया पर्सन की पार्किंग- कार्यक्रम में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के वाहन NIT परिसर में पार्क होंगे।
  6. अब जानिए किन रास्तों का करें इस्तेमाल
  7. सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिला
  8. इन जिलों से आने वाले कार्यकर्ता नेशनल हाईवे 30 का इस्तेमाल करेंगे। जहां से होकर सिलतरा बाई-पास रोड से टाटीबंध चौक पहुंच सकते हैं। इसके बाद वे जी.ई. रोड से मोहबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करेंगे।
  9. दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, मानपुर-मोहला, खैरागढ़ जिले
  10. इन इलाकों से आने वाले कार्यकर्ता नेशनल हाईवे 53 का इस्तेमाल करेंगे। जहां से होकर टाटीबंध चौक होते हुए जी.ई. रोड से मोहबा बाजार पहुंचेंगे। इसके बाद आगे वे NIT पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे।
  11. बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला
  12. इन जिलों से आने वाले लोग नेशनल हाईवे 30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक पहुंच सकते हैं। इसके बाद वे जी.ई. रोड से मोहबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करेंगे।
  13. गरियाबंद, धमतरी जिला
  14. इस जिले से आने वाले कार्यकर्ता पचपेड़ीनाका चौक होते हुए भाठागांव चौक – कुशालपुर चौक – रायपुरा चौक – सरोना चौक से अरिहंत नगर सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
  15. सारंगढ-बिलाईगढ़, महासमुंद, बलौदाबाजार जिला
  16. इन जिलों से आने वाले कार्यकर्ता बलौदा बाजार मार्ग से विधानसभा पहुंचेंगे। यहां से कचहरी चौक, शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर आश्रम तिराहा से डगनिया रोड होकर CSEB डगनिया और ईदगाह मैदान पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करेंगे।
  17. बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर जिला
  18. इन जिलों से आने वाले लोग नेशनल हाईवे-30 से पचपेड़ीनाका चौक पहुंचेंगे। भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक से सरोना चौक होकर अरिहंत नगर, सरोना पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188