गुजरात में बारिश एक बार फिर आफत बनकर आई है।
कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुसीबतें फिर बढ़ा दी हैं। रविवार को हुई भारी बारिश के चलते नर्मदा और अन्य नदियां में जलस्तर बढ़ जाने से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और कई गांवों का संपर्क टूट गया।
इस दौरान पांच जिलों के करीब 10 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गुजरात में बारिश से बिगड़े हालात को काबू करने के लिए तापी नदी पर बने उकाई बांध के 15 गेट खोल दिए गए हैं। तापी नदी के किनारे के कई गांवों को अलर्ट पर रखा गया है।
कई जिलों में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी
मौसम विभाग (आईएमडी) ने पंचमहल, दाहोद, खेड़ा, अरावली, महिसागर, बनासकांठा और साबरकांठा जिलों में मंगलवार सुबह तक अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।
आईएमडी के बुलेटिन में अगले सप्ताह के गुरुवार तक गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, सोमवार को अगले 3 घंटों के दौरान गुजरात के जूनागढ़, पोरबंदर और गिर सोमनाथ में मध्यम बारिश होने की संभावना है।
अगले 3 घंटों के दौरान अहमदाबाद, महेसाणा, गांधीनगर, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, पंचमहल, खेड़ा, आनंद, वडोदरा, दाहोद, छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, देवभूमि द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, राजकोट, अमरेली, बोटाद, भावनगर, कच्छ और दीव जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
अहमदाबाद में रविवार शाम 6 बजे तक 12 घंटे की अवधि में 76 मिमी बारिश दर्ज की गई जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर यातायात के लिए सभी अंडरपासों को बंद कर दिया है।
सरदार सरोवर बांध से भारी मात्रा में पानी नर्मदा नदी में छोड़ा
मध्य प्रदेश में जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सरदार सरोवर बांध (एसएसडी) के 30 में से 23 गेट शनिवार को 5.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए खोल दिए गए।
भारी मात्रा में पानी नर्मदा नदी में छोड़े जाने से नर्मदा जिले के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई। सरदार सरोवर बांध इस मॉनसून में पहली बार रविवार सुबह 138.68 मीटर के पूर्ण भंडारण स्तर (एफआरएल) पर पहुंच गया।
अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित कुल 9,613 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि नर्मदा, भरूच, वडोदरा, दाहोद और पंचमहल जिलों में 207 अन्य लोगों को बचाया गया।
उन्होंने बताया कि भरूच में सबसे अधिक 5,744 लोगों को स्थानांतरित किया गया जबकि नर्मदा में 2,317, वडोदरा में 1,462, दाहोद में 20 और पंचमहल में 70 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
इस बीच, नर्मदा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद कई गांवों में बाढ़ की रिपोर्ट के मद्देनजर नर्मदा जिला प्रशासन ने सोमवार को स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है।
नर्मदा की जिला अधिकारी श्वेता तेवतिया ने बताया कि बचाव प्रयास जारी हैं और प्रशासन बांध (सरदार सरोवर) से पानी छोड़े जाने के कारण उत्पन्न हुई स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
नर्मदा में जल स्तर में वृद्धि के बीच जिले में एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया।
एनडीआरएफ की तैनाती
अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने नर्मदा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीम तथा भरूच, राजकोट, जूनागढ़ और वडोदरा में एक-एक टीम की तैनाती की है।
अधिकारियों ने बताया कि सेना की दो टीम वडोदरा में तैयार अवस्था में हैं। एनडीआरएफ के कर्मचारियों और स्थानीय बचाव टीमों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को निकाला, जिनमें नर्मदा जिले के एक आवासीय विद्यालय के लगभग 70 छात्र और पंचमहल जिले में एक नदी के पास एक पुल के नीचे फंसे लगभग 100 मजदूर शामिल हैं।
एनडीआरएफ की टीमों ने रविवार को गुजरात के भरूच जिले के निकोरा गांव में भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में फंसे 105 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
भारी बारिश के कारण अहमदाबाद मण्डल की कुछ ट्रेने प्रभावित
गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मंडल की कुछ ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।
मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार, भारी बारिश के कारण रतलाम मंडल के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 597/25-35 पर ट्रैक पैरामीटर में लगातार बदलाव के कारण अप ट्रैक को सस्पेंड किया गया है, जिसके कारण अहमदाबाद मण्डल की कुछ और ट्रेने प्रभावित हुई हैं। जिसका विवरण इस प्रकार है।
डायवर्ट की गई ट्रेनें : 17 सितंबर की ट्रेन संख्या 19310 गांधीनगर-इंदौर शांति एक्सप्रेस गांधीनगर के स्थान पर अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी तथा यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया असारवा-हिम्मतनगर-उदयपुर-बेडच-रतलाम के रास्ते चलेगी।
17 सितंबर को वेरावल से चलने वाली ट्रेन संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नडियाद-वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी के रास्ते चलेगी।
17 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-असारवा-चितौड़गढ़-रतलाम के रास्ते चलेगी।
17 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-असारवा-चितौड़गढ़-रतलाम के रास्ते चलेगी।