Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
ईसाई मानने वाले पर फिर हुवा हमला लगातार छिना जा रहा सविधानिक अधिकार आखिर कहा है लोकतंत्र – नरेन्द्र भवानी – vishvasamachar

ईसाई मानने वाले पर फिर हुवा हमला लगातार छिना जा रहा सविधानिक अधिकार आखिर कहा है लोकतंत्र – नरेन्द्र भवानी

ईसाई मानने वाले पर फिर हुवा हमला लगातार छिना जा रहा सविधानिक अधिकार आखिर कहा है लोकतंत्र – नरेन्द्र भवानी

पखनार पुलिस के सामने दबंगो ने ईसाई मानने वालों को डंडो से पीटा और विडियो जैसे सबूत को भी किये डिलीट हो रहा सविधान का हत्या जिम्मेदार मौन – नरेन्द्र भवानी

कापानार हिंसा मे जब रक्षक ही कानून की रक्षा ना करें तो वैसे रक्षक की क्या जरुरत पुलिस प्रशासन करे ऐसे इंस्पेक्टर को सस्पेंड – नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ ईसाई युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी बस्तर जिला के विकास खण्ड बास्तानार,थाना दरभा, चौकी पखनार, के ग्राम पंचायत कापानार मे 15 फ़रवरी के सुबह 8:00 बजे ईसाई मानने वाले लोगो पे हमला की खबर पर पीड़ितों से मुलाक़ात करने पहुंचे !

जिसके तहत भवानी ने मार खाये लोगो से हालचाल पूछ घटना की जानकारी ली की तभी सावत कावासी ने जानकारी देते हुवे बताया की 12 फ़रवरी को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक गांव के लोगो के साथ जमा होकर 4 परिवार के लोगो को बेहद मारा पीटा गया डंडो के साथ लगातार मारा गया पीटा गया गाली दिया गया और कहा गया की तुम लोग ईसाई मानते हो यहाँ क्यू रहते हो वापस आजाओ या तो चले जाओ बोल बोल के बहुत मारे और भीड़ के रूप मे आये जरूर थे पर मारने वाले कुछ ही थे एवं घटना मे पखनार चौकी के पुलिस भी उपस्थित थे बावजूद किसी ने यह हिंसा को रोकने का प्रयास तक नहीं किये ऊपर से मार पिट का विडियो पीड़ितों के उक्त सदस्य ने बनाया था जो सबूत के तौर पर काफी महत्वपूर्ण विडियो रहा जिसे चौकी के सिपाही पीयूष नामक इंस्पेक्टर ने मोबाइल खिंचकर वह विडियो को डिलीट कर दिए !

यह घटना सुनकर यह स्पष्ट है की बस्तर जिले के यह इलाका जहां यह घटना घटा जब रक्षक ही आँख मुंद लेंगे तो न्याय मिलेगा कहा ! वही भवानी ने काहा की कापानार मे यह हिंसा बेहद चिंता जनक है और तो और ईसाई मानने वालों का सरकारी दस्तावेज तक सरपंच सचिव द्वारा नहीं बनाया जा रहा है आखिर क्यू, पुरे घटना को अंजाम देने वाले राशन दूकान संचालक सोमारु कावासी एवं सरकारी स्कुल के चपरासी गुड्डी कावासी, बागूराम कावासी शामिल थे जबकी इनका काम राशन देना व सरकारी स्कूलों का काम करना है बावजूद गैर सविधानिक कार्यो मे यह लोग सम्मिलित है साथ ही साथ सरपंच, कोतवार, तक यह गैर कानूनी कार्य को नियम बनाके अंजाम दे रहे है कहा तक ऐसा करना सही जिला प्रशासन इसका जवाब दें !

वही दबंगो ने 20 दिन का अल्टीमेटम दिया है की इतने दिनों के भीतर ईसाई मानने वाले चुपचाप वापस आजाओ या तो फिर आएंगे और घर बाढ़ तोड़कर गांव से भगाएंगे और ऐसा घटना बस्तर जिले मे बहुत सी जगह हो भी गई है ! तो क्या यह माना जाए ऐसा धमकाने वाले कानून के रखवाले से जय्दा शक्ति शाली है और अगर यह दबंग लोग कानून तोड़कर अपना वादा धमकी को पूरा कर भी लेते है तो कानून का रखवालों का क्या जरुरत चौकी थाना यह सब सिस्टम का क्या जरुरत बेहद चिंता का विषय है !

भवानी ने जिला प्राशसन से अपील करते हुवे काहा है की जल्द से जल्द जिम्मेदार अधिकारी ग्राम पंचायत कापानार एवं अन्य आसपास के पंचायत के सरपंच, सचिव, गायता, पटेल, पुजारी, कोतवार, राशन दूकान संचालक, सभी से शान्ति बहाली हेतु बैठक कर भारतीय सविधान का परिपलान हो का बात किया जाए किसी भी वर्ग के लोगो का सविधानिक अधिकार ना छिना जाए यह बात बताया जाए की जो कृत्य किया जा रहा है वह गैर कानूनी कृत्य है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188