Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
छत्तीसगढ़; धमतरी: अस्पताल निर्माण, यादव समाज भवन निर्माण, नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन ग्राम बोड़रा (पुरी) में विधायक रंजना साहू के करकमलों से संपन्न हुआ… – vishvasamachar

छत्तीसगढ़; धमतरी: अस्पताल निर्माण, यादव समाज भवन निर्माण, नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन ग्राम बोड़रा (पुरी) में विधायक रंजना साहू के करकमलों से संपन्न हुआ…

सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक, छत्तीसगढ़:

धमतरी- क्षेत्र के ग्राम बोड़रा (पुरी) में छह बिस्तर अस्पताल निर्माण कार्य, झिरिया यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं जन समस्याओं के मद्देनजर नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर किया गया। 

विधायक ने समस्त ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि गांव में विकास करना है तो इसकी प्रथम इकाई ग्राम पंचायत है क्योंकि ग्राम पंचायत की सजगता से ही गांव में विकास कार्य हो सकता है।

इसके साथ-साथ विधायक ने युवाओं को समाज के उत्थान में आगे बढ़ने की बात कही।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू ने बताया कि क्षेत्र में विकास के लिए विधायक कार्य करती आई है उनके द्वारा जन सुविधा प्रदान करने के लिए अंचल के समस्त क्षेत्रवासियों के लिए पूरी सजगता से कार्यकिया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास कार्य की पहचान विधायक रंजना साहू है जिन्होंने सड़क से लेकर सदन तक जनहित मुद्दों के लिए सदैव सक्रिय रही है उनकी सजगता व कार्यशैली हम सब की पहचान है कार्यक्रम में शामिल हुए समस्त अतिथियों का आभार ग्राम पंचायत सरपंच उर्वशी भगत यादव ने किया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से चिरौंजी साहू, डोमन चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, भगत यादव, मेवा लाल साहू, पीएस कश्यप, दिलीप साहू, कमलेश चंद्राकर, सालिक साहू, कोमल साहू, गणेश साहू, कुंज बिहारी साहू, संतोषी साहू, अगेश्वरी साहू, रामकृष्ण साहू, नोमेश साहू, हिम्मत साहू, संतोष ध्रुव, रामेश्वर ध्रुव, ओकेश साहू, विद्याचरण, परवत पाल, नेहा ध्रुव, मधु, भामिनी ध्रुव, जानकी साहू, चुनेश्वरी, दमलेश्वरी ध्रुव, बसंती ध्रुव, सुनीति, चंद्रिका साहू, खोमेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188