Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
कोरबा : नशे की लत से परिवार और बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद : पुलिस अधीक्षक – vishvasamachar

कोरबा : नशे की लत से परिवार और बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद : पुलिस अधीक्षक

कोरबा : नशे की लत से परिवार और बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद : पुलिस अधीक्षक

कोरबा। जिले में अवैध नशे के विरुद्ध निजात अभियान के तहत कार्रवाई के साथ-साथ व्यापक जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

अवैध नशे विरुद्ध निजात अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा शनिवार को वनांचल सतरेंगा के बाघमारा में बैठक लिया गया,

जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न अंदरूनी गांवों के महिला-पुरुष, ग्रामीणजन, सरपंचगण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। निजात अभियान को लेकर चर्चा की गई और नशे के विरुद्ध लड़ने हेतु भूमिका निभाने को कहा गया।

वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि पहाड़ी कोरवा समाज में नशे की लत से परिवार और बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है और अपेक्षित विकास नहीं हो पाने में नशा एक प्रमुख कारण है।

Drug addiction is ruining the future of family and children and expected

कार्यक्रम दौरान लोगों के बीच बालको प्रभारी मनीष नागर द्वारा कंबल और बच्चों को पढ़ने की सामग्री भी बंटवाई गई। कार्यक्रम में धन सिंह, सुख सिंह, पप्पू खान, विनोद शुक्ला, नागेंद्र श्रीवास, दिनेश राज सहित क्षेत्र के पंच-सरपंच, शिक्षकगण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकगण, मीडिया के लोग आदि उपस्थित रहे।

कोरबा जिले में ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध शराब के विरुद्ध अभियान निजात में बड़े पैमाने पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है एवं जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिले के अन्तर्गत हर समाज, छोटे-बड़े कस्बे, गावों एवं शहरों में निजात अभियान पर कोरबा पुलिस के जवानों के द्वारा नशा मुक्त कोरबा बनाने की अपील कर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत आज सुदूर वनांचल क्षेत्र के पिछड़े समझे जाने वाले समाज के बीच जाकर यह आयोजन किया गया।

कोरबा पुलिस द्वारा यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि सभ्य समाज में अवैध नशे अपराध के साथ साथ एक सामाजिक बुराई है। इसलिए हर स्तर पर इसे हतोत्साहित किया जाना चाहिए।

Drug addiction is ruining the future of family and children and expected

ऐसा होने पर संबंधित तत्वों का मनोबल टूटेगा और वे मुख्य धारा में शामिल होने के लिए मजबूर होंगे। अभियान द्वारा विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले अपराधों के कारण,

फैलाव, अपराधिक तत्वों की संलिप्तता और इस दिशा में होने वाले समाधान को लेकर जानकारी दी जा रही है। इसके काफी अच्छे परिणाम क्षेत्र में देखने को मिले हैं। अभियान में लोगों का लगातार जन समर्थन मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188