Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सीएम के निर्देश के बाद अवैध प्लॉटिंग पर सख्ती… – vishvasamachar

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सीएम के निर्देश के बाद अवैध प्लॉटिंग पर सख्ती…

अवैध प्लाटिंग की शिकायतों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया।

हाल ही में डोंगरगांव पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध प्लाटिंग के मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

सोमवार को शहर से लेकर गांव तक कार्रवाई की गई। मनगटा वन चेतना केंद्र में अवैध प्लाटिंग की शिकायतें आ रही थीं।

यहां ग्राम पंचायत झूरा डबरी में अवैध प्लाटिंग करने वालों ने दो एकड़ शासकीय जमीन पर कब्जा कर एप्रोच रोड तैयार कर लिया था।

शासकीय जमीन के हिस्से पर रास्ता बनाकर प्लाट बेचने की तैयारी की गई थी। सोमवार को प्रशासनिक टीम ने जाकर कार्रवाई की।

राजनांदगांव ब्लॉक के वन चेतना केंद्र मनगटा-झूराडबरी में अवैध प्लॉटिंग पर एसडीएम अरुण वर्मा की राजस्व टीम ने कार्रवाई की।

नायब तहसीलदार चितेश देवांगन ने शासकीय भूमि खसरा नंबर 672 पर बनाए गए रोड रास्ता और तार घेरा कर किए गए अतिक्रमण को बुल्डोजर चलवाकर मुक्त कराया।

इसके कुछ माह पहले एसडीएम अरुण वर्मा एवं तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने अवैध प्लॉट में बने रोड पर जेसीबी चलवाकर रोड को ध्वस्त किया था।

एक मामले में हुई थी एफआईआर
प्रशासनिक टीम ने बारिश के पूर्व भी शहर में कई स्थानों पर कार्रवाई की थी। एक मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

बजरंगपुर नवागांव के एक मामले में अपराध दर्ज किया गया था। चिखली, ढाबा व कौरिनभांठा क्षेत्र में भी प्रशासनिक टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया था।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब पुन: अवैध प्लॉटिंग पर सख्ती बरती जा रही है।

ग्रामीणों ने भी की थी शिकायत
एसडीएम अरुण वर्मा ने बताया कि कुछ रसूखदारों द्वारा बेशकीमती जमीन पर बेजा कब्जा कर अवैध प्लॉटिंग भूमि में शामिल करते हुए बेचने के फिराक में थे।

इसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने की थी। अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की जा रही है। अवैध प्लाटिंग वाले खसरों पर प्रतिबंध लगाने की भी तैयारी की जा रही है।

सोमवार की कार्रवाई में मौके पर ग्राम सरपंच, पंच, ग्राम कोटवार राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।

बाह्य विकास शुल्क जमा करने नोटिस भी जारी किया जा रहा
अवैध प्लाटिंग की जांच कर उसे ध्वस्त करने तथा अवैध कालोनी भूमि विक्रय पर बाह्य विकास शुल्क जमा करने नोटिस जारी की जा रही है।

इसके तहत कंचन बाग, लखोली, रेवाडीह, कौरिनभांठा, चिखली आदि क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग ध्वस्त किए गए हैं।

नगर निगम क्षेत्र में सोमवार को ही डोंगरगांव रोड कौरिनभाठा स्थित श्रीराम हास्पिटल के सामने खसरा नं. 505/3 दुर्गा प्रसाद पिता हरिमोहन गुप्ता, खसरा नं. 505/1 रतन गुप्ता पिता दीपक गुप्ता, खसरा नं. 505/4 शारदा प्रसाद पिता हरिमोहन, खसरा नं. 505/5 मनीष पिता कालिका प्रसाद और खसरा नं. 505/6 आशीष पिता कालिका प्रसाद द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। यहां मुरूम रोड का निर्माण किया जा रहा था।

जोकि नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 ग (2) के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

इस पर कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने जेसीबी के माध्यम से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। ढाई एकड़ जमीन के 5 भुमि स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की।

अवैध काॅलोनी व प्लाॅटिंग की जांच कर नोटिस जारी करें
आयुक्त डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी ने तकनीकी अधिकारियों से कहा है कि नगर निगम सीमाक्षेत्र में अवैध कॉलोनी एवं अवैध प्लाटिंग की जांच कर नोटिस जारी करें।

उन्होने कहा कि यदि संबंधित के द्वारा अवैध प्लाटिंग कार्य बंद नहीं किया जाता तो उनके विरुद्ध निगम प्रावधानों के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188