Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
Pandhurna News : नकुलनाथ बोले – शहरवासियो को प्रतिदिन नल-जल और शहर की आंतरिक सड़क के लिये गडकरी को लिखुगा पत्र – vishvasamachar

Pandhurna News : नकुलनाथ बोले – शहरवासियो को प्रतिदिन नल-जल और शहर की आंतरिक सड़क के लिये गडकरी को लिखुगा पत्र

गुड्डु कावले, पांढुर्ना.
Latest Pandhurna News In Hindi : सोमवार को शहर की नगर पालिका परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में सांसद नकुलनाथ पहुंचे। 17 साल बाद नगर पालिका परिषद के चुनाव में मिली जीत पर उन्होंने शहरवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शहर की पेयजल समस्या के निदान को लेकर और शहर के यातायात में बड़ी समस्या बनी शहर की आंतरिक सड़क के विषय पर कमलनाथ और नकुलनाथ ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।

शहर के नवनिर्मि लक्ष्मी स्मुर्ति मंगल भवन में आयोजित नगर पालिका परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में सांसद नकुलनाथ ने नपा अध्यक्ष संदीप घाटोड़े, नपा उपाध्यक्ष ताहिर पटेल और पार्षदों को शपथ दिलाई। सांसद नकुलनाथ ने नपा परिषद कार्यालय पहुंचकर कार्य के लिए पदभार सौपा।

नपा परिषद के सभाकक्ष में कांगे्रस पार्षदों की बैठक ली और शहरवासियों की सेवा करने परिषद के सफल संचालन के लिये बधाई दी। इस अवसर पर सांसद नकुलनाथ ने शहर की आंतरिक सड़क के लिये सड़क परिवहन मंत्री को पत्र लिखने की बात कहीं। यह सड़क तो आप की सांसद निधि और विधायक निधि से पूर्ण की जा सकती है।

सांसद नकुलनाथ ने बताया कि मुझे जानकारी है कि यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग है। मैं देखता हूं। यदि शहर की आंतरिक सड़क है तो हम तुरंत बनवायेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, विधायक नीलेश उइके, पूर्व विधायक जतन उइके जप.अध्यक्ष लतासिंह तुमडाम,गोविंद रॉय,विस्वास काम्बे,उज्वल सिंह चौहान,योगेश खोड़े,शारदा बाई धुमाल,रजनाबाई बालपांडे लक्ष्मीबाई चौहान सुमन बाई खोड़े संध्या ढगे और बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188