Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
AIIMS Bhopal : प्रोटोन थेरेपी पर ट्यूमर बोर्ड का विशेष शैक्षणिक सत्र हुआ आयोजित – vishvasamachar

AIIMS Bhopal : प्रोटोन थेरेपी पर ट्यूमर बोर्ड का विशेष शैक्षणिक सत्र हुआ आयोजित

AIIMS Bhopal : एम्स, भोपाल के कैंसर चिकित्सा केंद्र में रेडिएशन ऑनकोलाजी सर्जिकल ऑनकोलाजी तथा हेमाटो ऑनकोलाजी सहित कैंसर देखभाल से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं । एम्स, भोपाल ने हाल ही मे ट्यूमर बोर्ड आरंभ किया है जो अन्य विभागों को शामिल करते हुए विभिन्न प्रकार के कैंसर के इलाज की सुविधा प्रदान करेगा ।

ट्यूमर बोर्ड कैंसर के इलाज की सुविधाओं तथा हॉस्पिटल आधारित कैंसर पंजीयन की सुविधाओं को बेहतर बनाने मे सहायक होगा । दिनांक 12.11.2022 को ट्यूमर बोर्ड का विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमे डॉ. सपना नांगिया सीनियर कंसल्टेंट अपोलो प्रोटोन थेरेपी सेंटर चेन्नई ने “प्रोटोन थेरेपी ए पैराडिग्म शिफ्ट इन रेडियोथेरेपी फॉर कैंसर” विषय पर चर्चा की । इस चर्चा मे सिर तथा गले के कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, गायनोकोलाजीकल कैंसर तथा पीडियाट्रिक आँनकोलाजी में प्रोटोन बेस्ड रेडियोथेरेपी चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं पर प्रमुखता से चर्चा हुई ।

ALSO READ : AIIMS Bhopal : MP और CG के वरिष्ठ चिकित्सा पेशेवरों ने फार्माकोविजिलेंस प्रशिक्षण में लिया भाग

AIIMS Bhopal को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाने के लिए दोस्त अभियान हुआ शुरू

डॉ. (प्रो.) अजय सिंह ,कार्यपालक निदेशक एवं सी ई ओ एम्स, भोपाल ने इस आधुनिक चिकित्सा साधन की संवेदनशीलता विशेष रूप से सिर और गले के कैंसर के इलाज में इसके महत्व पर प्रकाश डाला । बैठक ट्यूमर बोर्ड की अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) मनीषा श्रीवास्तव , डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) राजेश मलिक , ट्यूमर बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ सैकत दास , विभागाध्यक्ष रेडिएशन ऑनकॉलाजी, डॉ राजेश पसरीचा , विभागाध्यक्ष सर्जीकल ऑनकॉलाजी, डॉ विनय कुमार, विभागाध्यक्ष पैथालाजी एवं लेब मेडिसिन प्रो. नीलकमल कपूर , डॉ. मनीष गुप्ता , प्रो. पंकज गोयल , डॉ सचिन बंसल , तथा एम्स भोप्पल के विभिन्न नैदानिक विभागों के अन्य संकाय सदस्यों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188