Warning: include_once(/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22

Warning: include_once(): Failed opening '/home/u140703092/domains/karmyoginews.com/public_html/wp-content/plugins/wp-super-cache/wp-cache-phase1.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u459374497/domains/vishvasamachar.com/public_html/wp-content/advanced-cache.php on line 22
नगर पालिक निगम के तहत आज सुबह महापौर सफीरा साहू ने गांधी मैदान (हाता ग्राउंड ) का निरीक्षण किया…. – vishvasamachar

नगर पालिक निगम के तहत आज सुबह महापौर सफीरा साहू ने गांधी मैदान (हाता ग्राउंड ) का निरीक्षण किया….

नगर पालिक निगम के तहत आज सुबह महापौर सफीरा साहू ने गांधी मैदान (हाता ग्राउंड ) का निरीक्षण किया

जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत आज सुबह महापौर सफीरा साहू ने गांधी मैदान (हाता ग्राउंड ) का निरीक्षण किया । जिसमें पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव ,पार्षद बलराम यादव ,आयुक्त दिनेश कुमार नाग के अलावा हाता ग्राम संरक्षण समिति के सदस्य उपस्थित थे ।

महापौर व आयुक्त ने हाता ग्राउंड का पूरी तरह से निरीक्षण कर हाता मैदान संरक्षण समिति के सदस्यों से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को ग्राउंड की साफ-सफाई उचित रखरखाव करने के लिए निगम के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया ।

साथ ही महापौर व आयुक्त ,जनप्रतिनिधियों ने हाता ग्राउंड संरक्षण समिति के सदस्यों से हाता ग्राउंड के संबंध में विस्तार से चर्चा किया ।

साथ ही महापौर सफीरा साहू ने एमपीएम हॉस्पिटल के सामने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का निरीक्षण कर वहा निवासरत लोगों से चर्चा कर समस्याओं के संबंध में जानकारी लिया ।

लोगों से चर्चा उपरांत महापौर सफीरा साहू ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया ।

इस दौरान पार्षद दयाराम कश्यप ,मनोनीत पार्षद अमर सिंह ,उप अभियंता अमर कश्यप व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nagatop

nagatop

kingbet188